Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोले अजय भट्ट, गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने को भाजपा वचनबद्ध

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 04:01 AM (IST)

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की भाजपा सरकार गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने और वहां तैयारियां पूरी कर विधानसभा सत्र आयोजित करने के लिए वचनबद्ध है।

    बोले अजय भट्ट, गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने को भाजपा वचनबद्ध

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की भाजपा सरकार गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने और वहां तैयारियां पूरी कर विधानसभा सत्र आयोजित करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा विधानसभा सत्र को लेकर धरना देने की घोषणा को हास्यास्पद बताया और इसे नाटक करार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने एक बयान में कहा कि भाजपा व प्रदेश सरकार कांग्रेस की तरह किसी नाटक पर विश्वास नहीं करती। राज्य में कांग्रेस सरकार नेॉ गैरसैंण को लेकर केवल मजाक किया और करोड़ो रुपये खर्च कर भी वहां कोई ठोस विकास नहीं किया। 

    उन्होंने कहा कि गैरसैंण में जो भवन बनाया गया, उसे अतिथि गृह बना दिया गया। वहां बने भवनों का स्तर इतना घटिया है कि उनमें दरारें आ गई हैं। कांग्रेस के समय गैरसैंण में विधानसभा सत्र भी केवल नाटक सिद्ध हुए। ये सत्र टेंटों में आयोजित किए गए और सत्ता में बैठे लोगों के लिए के लिए हेलीकॉप्टर लगाए गए। खाने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम को ठेके दिए गए और उसका भुगतान भी बड़ी मुश्किल से तब हो पाया, जब मामला विधानसभा में उठा। 

    भट्ट ने कहा कि भाजपा गैरसैंण के विकास और राजधानी की दृष्टि से वहां अवस्थापना सुविधाओं को पूरा करने पर ध्यान दे रही है। सही समय पर विधानसभा सत्र के आयोजन व ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में वहां कार्य शुरू किया जाएगा। भट्ट के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का यह कहना कि भाजपा विधानसभा का अपमान कर रही है, हास्यास्पद है। 

    सही बात यह है कि कांग्रेस सरकार के समय मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा का जो अपमान किया, वह देश के इतिहास में काले अक्षरों से लिखा जाएगा। एनएच घोटाले पर कांग्रेस नेताओं के सवालों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे थोड़ा धैर्य रखें, सब कुछ सामने आ जाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा की जीरो टॉलरेंस की नीति में लेश मात्र भी अंतर नहीं आया है।

    यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम हरीश रावत ने 'डबल इंजन की सरकार' पर साधा निशाना

    यह भी पढ़ें: राज्य में नहीं लगेगा कोई नया कर: वित्त मंत्री प्रकाश पंत

    यह भी पढ़ें: हर मोर्चे पर नाकाम मोदी सरकार: अभिषेक मनु सिंघवी