उत्तराखंडः मुख्यमंत्री की हवाई यात्रा पर भाजपा का हमला
भाजपा प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार के पास अपना हेलीकाप्टर होने के बावजूद सरकार ने सात निजी हेलीकाप्टर कंपनियों को उड़ान भरने के लिए करोड़ों का भुगतान किया है।
देहरादून (राज्य ब्यूरो)। भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर हवाई यात्राओं को लेकर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार के पास अपना हेलीकाप्टर होने के बावजूद सरकार ने सात निजी हेलीकाप्टर कंपनियों को उड़ान भरने के लिए करोड़ों का भुगतान किया है। उन्होंने सरकार से निजी हेलीकाप्टर के उपयोग को सार्वजनिक करने और भविष्य में मितव्ययता बरतने की सलाह भी दी है।
पढ़ें-कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड बनाएगी भाजपा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट
पत्रकारों से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत बार बार राज्य की आर्थिकी को लेकर बजट का रोना रो रहे हैं। इसके विपरीत सच्चाई यह है कि वह राज्य की आर्थिकी को कमजोर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आरटीआइ से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने नवंबर 2014 से जनवरी 2016 तक सात निजी हेलीकाप्टर कंपनियों को उड़ान भरने के लिए 3.64 करोड़ का भुगतान किया है। यह स्थिति तब है जब सरकार के पास अपना हेलीकाप्टर व हवाई जहाज भी है।
पढ़ें- उत्तराखंडः दस जनपथ ने टाला सरकार का संकट
उन्होंने कहा कि इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि जिस दिन मुख्यमंत्री निजी हेलीकाप्टर से उड़ान भरते हैं, उस दिन सरकारी हेलीकाप्टर भी उड़ान भरता है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्या कारण है कि अपने हेलीकाप्टर होने के बावजूद मुख्यमंत्री व उनके मंत्रियों को निजी हेलीकाप्टरों का प्रयोग करना पड़ा।
निजी हेलीकाप्टरों के उपयोग से यह साबित होता है कि यह राज्य के खजाने को खाली करने की साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्य में कोदा, झंगोरा और गाड गदेरे की बात करते हैं, दूसरी ओर निजी हेलीकाप्टरों की सेवाएं लेकर राज्य का खजाना खाली कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश के चर्चित परिवार के दामाद से संबंधित हेलीकाप्टर कंपनी को भी इसमें लाभ पहुंचाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।