Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टॉप द वॉर का संदेश लेकर देहरादून आएंगी अनुकृति गुसाईं

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 10:47 PM (IST)

    मिस ग्रैंड इंडिया इंटरनेशनल अनुकृति गुसाईं देहरादून में 'स्टॉप द वॉर एंड वाइलेंस' का संदेश लेकर आएंगी। साथ ही लोगों को इसको लेकर जागरूक भी करेंगे।

    स्टॉप द वॉर का संदेश लेकर देहरादून आएंगी अनुकृति गुसाईं

    देहरादून, [जेएनएन]: 'स्टॉप द वॉर एंड वाइलेंस' का संदेश लेकर मिस ग्रैंड इंडिया इंटरनेशनल अनुकृति गुसाईं देहरादून आकर लोगों को जागरूक करेंगी। अनुकृति ने स्टॉप द वॉर पर एक वीडियो भी बनाया है। 

    अक्टूबर में वियतनाम में होने वाली मिस ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता की थीम 'स्टॉप द वॉर' है। अनुकृति ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए उन्होंने एक प्रोजेक्ट बनाया है। जिसके जरिये युद्ध मानवता की सबसे बड़ी हानि है। अनुकृति का कहना है कि युद्ध जहां सीमा पर लड़ा जाता है, वहीं डोमेस्टिक वाइलेंस भी एक तरह का वॉर ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके प्रति हमें लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने बताया कि इसी जागरूकता के लिए वे कुछ सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर एक अभियान चलाएंगी। अनुकृति कहती हैं कि इस अभियान की शुरुआत वे देहरादून से करना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने एक वीडियो भी बनाया है।

    अनुकृति इससे पहले गंगा को स्वच्छ करने के लिए भी एक वीडियो बना चुकी हैं। बता दें कि वियतनाम में होने वाली इस प्रतियोगिता में 120 देशों की सुंदरियां हिस्सा लेंगी।

     

     यह भी पढ़ें: केदारनाथ आपदा पर बन रही फिल्म, सुशांत और सारा अली खान आएंगे नज़र

     यह भी पढ़ें: 'केदारनाथ' फिल्म में आस्था के दर्शन, रोमांच की अनुभूति