Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिमों को कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक समझा: अजय भट्ट

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 17 Nov 2017 09:01 PM (IST)

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस ने अब तक मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक समझा है। भाजपा ही सही मायनों में अल्पसंख्यक समाज का हित कर सकती है।

    मुस्लिमों को कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक समझा: अजय भट्ट

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में पदाधिकारियों से मुस्लिम समाज में पकड़ मजबूत बनाकर काम करने का आह्वान किया गया। इसके लिए पदाधिकारियों को नाम के लिए काम भी करके दिखाना होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस ने अब तक मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक समझा है। भाजपा ही सही मायनों में अल्पसंख्यक समाज का हित कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कार्यसमिति का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, महामंत्री संगठन संजय कुमार, महामंत्री गजराज बिष्ट तथा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलन व वंदेमातरम गान के साथ किया। 

    बरेली रोड स्थित शमा डीलक्स होटल में आयोजित कार्यसमिति में भट्ट ने कहा कि मोर्चा को अपनी ताकत वोट बैंक बढ़ाकर दिखानी होगी। विधानसभा चुनाव के नतीजों को ध्यान में रखकर अब हमारे पास निकाय चुनावों में यह कर दिखाने का मौका है। 

    महामंत्री संगठन संजय कुमार ने कहा कि मुस्लिम समाज में भाजपा को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना जरूरी है। केंद्र व राज्य सरकार सबको साथ लेकर आगे बढ़ रही है। मोर्चा अध्यक्ष नवाब ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि राज्य में मुस्लिम समाज के लिए मदरसा बोर्ड को मान्यता दिया जाना बड़ा कदम है। 

    विस चुनाव में चार फीसद वोट अल्पसंख्यक समाज से भाजपा को मिला। कार्यसमिति में निकाय चुनाव में मुस्लिम समाज के लोगों को टिकट देने, मूल संगठन में पद दिए जाने, मंच पर सम्मान दिए जाने, मदरसा बोर्ड, हज कमेटी एवं वक्फ कल्याण बोर्ड आदि में जमे कांग्रेस के सलाहकारों को हटाने आदि के सुझाव रखे गए।

    यह भी पढ़ें: पद्मावती फिल्म देखने के बाद निर्णय लेंगे सीएम त्रिवेंद्र 

    यह भी पढ़ें: सीएम ने हरीश पर किया पलटवार, सबूत के साथ मंत्रियों के नाम बताने को कहा

    यह भी पढ़ें: अजय भट्ट बोले, गैरसैण को बनाएंगे ग्रीष्मकालीन राजधानी