Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच घोटाले में नहीं बख्शे जाएंगे दोषी: सीएम

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 27 May 2017 04:03 AM (IST)

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एनएच-74 घोटाले में किसी भी दोषी अधिकारी छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ किया कि इस मामले में जांच के फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया जाएगा।

    एनएच घोटाले में नहीं बख्शे जाएंगे दोषी: सीएम

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: एनएच-74 के लिए भूमि अधिग्रहण मुआवजा घोटाले के मामले में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के पत्र को लेकर मचे बवाल के बीच दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एनएच-74 घोटाले में किसी भी दोषी अधिकारी छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ किया कि इस मामले में जांच के फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न मामलों में केंद्रीय परिवहन मंत्री के साथ चर्चा के बाद मीडिया से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी में भ्रष्टाचार के मामले में स्पष्ट कहा कि है कि कोई भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए। 

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति कर चुकी है और इस फैसले पर कोई पुनर्विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर कायम है। 

    गौरतलब है कि दो दिन पूर्व इस मामले में एनएच अधिकारियों की आपत्ति के बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से राज्य सरकार को एक पत्र लिखे जाने का मामला सामने आया था। इसके बाद से ही राज्य सरकार के इस मामले में बैकफुट पर आने की बात की जा रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्पष्ट कहा कि दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मंत्री देंगे समय सीमा में संपत्ति का ब्योरा 

    यह भी पढ़ें: एनएच-74 घोटालाः गड़करी के पत्र से बैकफुट पर सरकार

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम अब कसने लगे मंत्रियों की लगाम