आरकेडिया व राइजिंग स्टार की क्रिकेट में रोमांचक जीत
प्रेमनगर स्पोर्टस क्लब की ओर से आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में राइजिंग स्टार और आरकेडिया इलेवन ने अपने-अपने मैचों में रोमांचक जीत दर्ज की।

देहरादून, [जेएनएन]: प्रेमनगर स्पोर्टस क्लब की ओर से आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में राइजिंग स्टार और आरकेडिया इलेवन ने अपने-अपने मैचों में रोमांचक जीत दर्ज की।
दशहरा ग्राउंड प्रेमनगर में चल रहे टूर्नामेंट में खालसा स्पोर्टस क्लब व राइजिंग स्टार के बीच पहला मैच खेला गया। राइजिंग स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट खोकर 80 रन बनाए। विशाल ने 44 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी खालसा स्पोर्टस क्लब की टीम निर्धारित ओवर में एक विकेट खोकर 78 रन ही बना सकी। राइजिंग स्टार के विशाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच आरकेडिया इलेवन व बिंदाल ब्वॉयज के बीच खेला गया। आरकेडिया इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में नौ विकेट खोकर 66 रन बनाए। जवाब में बिंदाल ब्वॉयज की टीम 9.4 ओवर में 64 रन बनाकर सिमट गई। आरकेडिया के लिए तीन विकेट चटकाने वाले पाली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।