Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्मुक्त को ओएनजीसी से मिला नौकरी का न्योता

    By Edited By:
    Updated: Wed, 05 Sep 2012 01:07 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, देहरादून: अंडर-19 क्रिकेट में देश को विश्व विजेता बनाने वाले उत्तराखंड के लाल उन्मुक्त चंद पर पुरस्कारों की बौछार जारी है। अब देश की महारत्न कंपनी ओएनजीसी ने उन्मुक्त को नौकरी का न्योता दिया है। यही नहीं ओएनजीसी ने अन्मुक्त को तीन लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया है। यह राशि ओएनजीसी के सीएमडी सुधीर वासुदेवा ने उन्मुक्त से मुलाकात की भेंट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोत्साहन के रूप में तीन लाख रुपये भेंट करते हुए ओएनजीसी के सीएमडी श्री वासुदेवा ने कहा कि उन्मुक्त ने पूरे देश का मान बढ़ाया है। ओएनजीसी की इस पेशकश पर उन्मुक्त ने आभार जताया। उन्होंने सफलता के पीछे दो चीजों को अहम बताया। एक खुद पर यकीन और दूसरा टीम के सदस्यों के साथ बेहतर संवाद। इस दौरान ओएनजीसी के सीएमडी ने बताया कि ओएनजीसी कई स्टार क्रिकेटर्स को प्रमोट कर रहा है। विराट कोहली, गौतम गंभीर, मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार व ईशांत पटेल भी ओएनजीसी से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान सिर्फ क्रिकेट ही नही अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने में मदद करता है। इस समय 185 खिलाड़ी पूरे जोश के साथ अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही 63 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। ओएनजीसी से खेलने वाले एक खिलाड़ी को खेल रत्न, दो को पद्मश्री व 14 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड मिल चुका है। उन्मुक्त को ओएनजीसी की पेशकश से राज्य के युवा भी उत्साहित हैं। उन्मुक्त के पिथौरागढ़ के सुदूरवर्ती इलाके निकलकर अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमक बिखेरने से उनकी आंखों में भी उम्मीद की चमक दिख रही है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर