Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलदार की खाल सहित पांच बंदी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 24 Aug 2012 10:28 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश/रायवाला: रायवाला क्षेत्र में एसटीएफ उत्तराखंड एवं एसओजी राजाजी नेशनल पार्क की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत गुलदार की खाल सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक कार, एक बाइक, पांच मोबाइल व कुछ नगदी भी बरामद की गई है। मुख्य आरोपी अब तक फरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजाजी राष्ट्रीय पार्क की मोतीचूर रेंज के सुसवा कंपार्टमेंट नंबर छह के अंतर्गत ऋषिकेश मार्ग पर एसटीएफ और पार्क की एसओजी टीम ने एक आइ टेन कार (यूके 12 बी 9611) से एक गुलदार की खाल बरामद की है। एसओजी पार्क टीम के प्रभारी बीके तोमर, एसटीएफ के उप निरीक्षक यशपाल सिंह व डीएस रावत सहित रेंजर मोतीचूर चमन लाल ने अभियान में मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें बाइक (यूके 07 एसी 1059) सवार भी शामिल है। पकड़े गए सभी लोगों को मोतीचूर रेंज कार्यालय लाया गया, जहां लंबी पूछताछ के बाद टीम को यह जानकारी मिली कि गुरुवार को उक्त आइ टेन से यह खाल कोटद्वार पोखाल के समीप मापगढ़ नत्थूखाल गांव से लाई गई थी। खाल करीब छह माह पुरानी बताई गई है। दो महीने से यह खाल आरोपियों के पास ही थी, जिसे वह बेचने की फिराक में थे। टीम के मुताबिक ऋषिकेश निवासी मनोज नामक एक व्यक्ति से इन तस्करों का संपर्क हुआ। मनोज का जीजा हरिद्वार में नग बेचने का काम करता है। उसी के जरिये यह लोग खाल को ठिकाने लगाने की फिराक में थे। कार का स्वामी तेलीबाड़ा थाना रायपुर तहसील नगीना बिजनौर निकट कोटद्वार सीमा निवासी है, जो मौके पर मौजूद था। पूछताछ में आरोपियों ने टीम को बताया कि गुलदार की खाल को कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने उपलब्ध कराया था, जो फरार है। वाइल्ड लाइफ वार्डन व एसओजी प्रभारी बीएस तोमर ने बताया कि पकडे़ गए लोगों से पूछताछ जारी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner