Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में बनेगा 'नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम'

    By Edited By:
    Updated: Sun, 29 Jul 2012 01:04 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, देहरादून: स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड की बैठक में सूबे में नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम बनाने, गढ़वाल व कुमाऊं में एक-एक वाइल्डलाइफ वार्डन की तैनाती समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी भी दी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि वन एवं पर्यावरण से जुड़े राज्य के उन मसलों को वह स्वयं देखेंगे, जो सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हैं। उन्होंने ऐसी फाइलें उन्हें प्रेषित करने के निर्देश दिए। वन्यजीवों के हमले में मवेशियों की मौत पर दी जाने वाली मुआवजा राशि को काफी कम बताते हुए इसमें वृद्धि के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को सचिवालय में हुई बैठक में श्री बहुगुणा ने वन्यजीव अपराध रोकने के लिए कर्मचारियों को उचित संसाधन मुहैया कराने और और सीटीआर की सुरक्षा को ई-सर्विलांस की संभावना पर विचार करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि वन एवं वन्यजीवों से जुड़े विभिन्न मसलों पर विशेषज्ञों के सुझावों पर गंभीरता से विचार किया हो। साथ ही, संरक्षित क्षेत्रों में प्रस्तावित सड़कों और परियोजनाओं के सभी पहलुओं पर विचार के लिए सब कमेटी बनाने की भी बात कही।

    बैठक में विभिन्न मसलों पर चर्चा के बाद कई प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। इस मौके पर पर्यटन मंत्री अमृता रावत, विधायक हरीश धामी, वन एवं ग्राम्य विकास आयुक्त विनीता कुमार, प्रमुख सचिव उद्योग राकेश शर्मा, पीसीसीएफ डॉ. आरबीएस रावत, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक एसएस शर्मा और बोर्ड के सदस्य मौजूद थे।

    ये हुए फैसले

    -गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में होगी एक-एक वाइल्ड लाइफ वार्डन की तैनाती

    -नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम बनाने को हरी झंडी। इसमें रखे जाएंगे विभाग के विभिन्न भंडारों में जमा हाथी दांत, खाल, सींग, हड्डियां

    -विभिन्न सड़कों और परियोजनाओं का हर पहलू से अध्ययन को बनाई जाएगी स्टैंडिंग कमेटी

    -राजाजी पार्क की धौलखंड पश्चिमी रेंज में बाघ पुनर्वास को कार्बेट टाइगर रिजर्व से दो जोड़े बाघ लाने की मंजूरी

    -नंधौर और पवनगढ़ अभयारण्यों के सिलसिले में बोर्ड को लिखित में प्रस्ताव भेजेगा वन विभाग

    -राजाजी पार्क में ग्रासलैंड विकसित किए जाएंगे, लेकिन इसके लिए किसी भी प्रकार के पेड़ नहीं कटेंगे

    -कार्बेट पार्क से लगे सुंदरखाल गांव के विस्थापन को पृथक से बनाई जाएगी समिति

    -कोसी, दाबका, शारदा व गौला नदियों के साथ ही देहरादून की जाखन व सौंग में खनन का अनुमोदन

    स्टैंडिंग कमेटी इन पर देगी रिपोर्ट

    -विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना

    -जखोल सांकरी जलविद्युत परियोजना

    -भारत आयल एंड वेस्ट मैनेजमेंट योजना

    -हरिद्वार-ऋषिकेश-देहरादून गैस पाइप लाइन परियोजना

    -पिथौरागढ़-तवाघाट मोटर मार्ग

    -रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग

    -जिन सड़कों के प्रस्तावों को मंजूरी नहीं मिली, उन पर भी रिपोर्ट देगी समिति

    सेंचुरी पर बंटे सदस्य

    सूबे में नंधौर और पवनगढ़ अभयारण्य बनाने के मसले पर वाइल्ड लाइफ बोर्ड के सदस्य बंटे नजर आए। कुछ का कहना था कि ये नई सेंचुरियां बननी चाहिए, जबकि कुछ इसके पक्ष में नहीं थे। इस पर तय हुआ कि इस संबंध में वन विभाग लिखित प्रस्ताव बोर्ड को भेजेगा, जिस पर वह विचार करेगा।

    पोचिंग पर नहीं हुई चर्चा

    कार्बेट पार्क समेत सूबे के अन्य क्षेत्रों में बाघ, गुलदार सहित दूसरे वन्यजीवों के शिकार की घटनाएं लगातार सुर्खियां बन रही हैं, लेकिन वाइल्डलाइफ बोर्ड की बैठक में इस पर चर्चा ही नहीं हुई।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर