Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

    By Edited By:
    Updated: Sun, 01 Jul 2012 01:26 AM (IST)

    जागरण प्रतिनिधि, डोईवाला :

    नेशनल हाइवे फतेहपुर माजरीग्रांट के पास कारों की आपस में हुई जबरदस्त भिडं़त में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। आठ लोग घायल हो गए । घायलों को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक महिला मनुगंज देहरादून निवासी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार सुबह 8:30 बजे फतेहपुर चौक पेट्रोल पंप के पास देहरादून से हरिद्वार जा रही इंडिको कार 07पीए 4969 और हरिद्वार से देहरादून आ रही इंडिका कार यूए 07 जे 3667 की आमने सामने जबरदस्त भिडं़त हो गई। दोनो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । दुर्घटना की सूचना लोगों ने पुलिस व 108 सेवा को दी। शेरगढ़ गांव के सरदार धर्मपाल सिंह ने 108 सेवा आने से पूर्व ही घायलों को हिमालयन हास्पिटल पहुंचाया। इंडिको कार में सवार उर्मिला देवी ने हास्पिटल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। 65 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी मुल्कराज मनुगंज देहरादून निवासी थी। उनके साथ कार में सभी टी स्टेट बंजारावाला निवासी कुलदीप सिंह नेगी, विरेंद्र नेगी चालक धीरज पंवार, सोनू (28),नीरू पांडे (28)और विक्की (28) भी घायल हुए हैं। इंडिया कार के चालक विजयपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह (45), अर्जुन भाटिया (45) दिव्यानी (35) को भी चोटें आई है। यह सभी गांगलहेड़ी सहारनपुर निवासी हैं। सभी आठ घायलों को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया है कि दुर्घटना से पूर्व इंडिको कार पहले सड़क के किनारे एक पिल्लर से टकराने के बाद इंडिका कार से जा भिड़ी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर