Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुखिया को तरस रहे 78 इंटर कॉलेजों की जल्द लगेगी नैय्या पार

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Sat, 07 Oct 2017 10:54 PM (IST)

    उत्तराखंड के 78 इंटर कॉलेजों को जल्द ही प्रधानाचार्य मिलेंगे। इसके लिए अब प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों पर तदर्थ पदोन्नत कर तैनाती की जाएगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुखिया को तरस रहे 78 इंटर कॉलेजों की जल्द लगेगी नैय्या पार

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: मुखिया से वंचित सरकारी इंटर कॉलेजों को जल्द राहत मिलने जा रही है। ऐसे 78 इंटर कॉलेजों में जल्द तदर्थ प्रधानाचार्यों की तैनाती की जाएगी। शिक्षा महकमे के तदर्थ प्रधानाचार्यों की पदोन्नति के प्रस्ताव पर शासन ने मंथन शुरू कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में काफी संख्या में इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों को स्थायी तौर पर भरने में पेच है। इसके लिए हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक के पद पर पांच साल का अनुभव जरूरी है। फिलवक्त हाईस्कूलों में कार्यरत प्रधानाध्यापक इस पात्रता अवधि को पूरा नहीं कर रहे हैं। इसके चलते प्रधानाचार्यों के पद भरे नहीं जा रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए अब प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों पर तदर्थ पदोन्नत कर तैनाती की जाएगी। इसके लिए प्रधानाध्यापकों को तदर्थ प्रधानाचार्य के रूप में पदोन्नति दी जाएगी।

    दरअसल, राजकीय प्रधानाचार्य एसोसिएशन की शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के साथ हुई वार्ता में प्रधानाध्यापकों को तदर्थ प्रधानाचार्यों के रूप में पदोन्नति देने पर सहमति बनी थी। शिक्षा मंत्री के निर्देश के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रस्ताव पर शासन विचार कर रहा है। चालू महीने में ही तदर्थ प्रधानाचार्यों की तैनाती के लिए कदम उठाने की तैयारी है। हालांकि, बीती 29 दिसंबर, 2016 को प्रधानाध्यापक से तदर्थ प्रोन्नत प्रधानाचार्यों के नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया था।

    इस मामले में अब शासन अपना रुख कड़ा करने जा रहा है। इस मामले में तदर्थ प्रधानाचार्यों की उक्त सूची में गंभीर बीमारी से पीड़ितों के प्रकरणों का परीक्षण किया जाएगा, शेष प्रधानाचार्यों को रिक्त पदों पर अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण करना होगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि सरकार विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की तैनाती की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। जल्द ही तदर्थ प्रधानाचार्यों की सूची जारी की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षकों की डीएलएड को ना  

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड: 2001 से पहले के शिक्षकों को डीएलएड से छूट

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड: ड्रेस कोड मसला सुलझने के नहीं बने आसार