ब्राजील से आये दल ने जाना आयुर्वेद, योग एवं पंचकर्म
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : ब्राजील के 25 सदस्यीय दल ने परमार्थ पहुंच आयुर्वेद, योग एवं पंचकर्म की
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :
ब्राजील के 25 सदस्यीय दल ने परमार्थ पहुंच आयुर्वेद, योग एवं पंचकर्म की बारीकियां व उसका महत्व जाना। इस दल ने आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार भी कराया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि योग, आयुर्वेद एवं पंचकर्म से बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
परमार्थ पहुंचे इस दल के सदस्यों ने चिकित्सा के साथ आयुर्वेदिक जीवन पद्धति के बारे में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज से भेंट कर चर्चा की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि योग एवं आयुर्वेद एक चिकित्सा पद्धति ही नहीं बल्कि शरीर, मन एवं आत्मा के बीच संतुलन स्थापित कर स्वस्थ जीवन जीने का तरीका भी है। यह एक जीवन पद्धति है जो स्वचेतन का साक्षात्कार सार्वभौमिक चेतना से कराता है। दल प्रमुख डॉ. जोसे रूग ने कहा कि आश्रम द्वारा चलाए जा रहे अभियानों से हर किसी को सीख लेने की जरूरत है। हम भी अपने देश की नदियों का संकल्प लेकर जनता को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर वाटर ब्ले¨सग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें ब्राजील के विभिन्न शहरों से आये मरिना लोरेन्को, मार्टा, पाउलो एन्टोनिया डे पाउला, रिचर्ड, अलेक्जेन्डर, एना करोलिना, डेनिस, ब्रुना व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।