जागरण यूथ पार्लियामेंट के लिए 55 ने किया आवेदन
जागरण संवाददाता, देहरादून: देशभर के 10 शहरों के युवाओं को प्रजातांत्रिक और संसदीय कार्यप्रणाली से रू
जागरण संवाददाता, देहरादून: देशभर के 10 शहरों के युवाओं को प्रजातांत्रिक और संसदीय कार्यप्रणाली से रूबरू कराने के उद्देश्य के साथ शुरू हुए 'जागरण यूथ पार्लियामेंट' के लिए गुरुवार से देहरादून में आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई। पहले दिन आइएमएस विश्वविद्यालय में आयोजित आवेदन प्रक्रिया में 55 युवाओं ने हिस्सा लिया। आने वाले दिनों में शहर के अन्य संस्थानों में आवेदन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
गुरुवार को आइएमएस विश्वविद्यालय में आयोजित आवेदन प्रक्रिया में विधि, प्रबंधन और पत्रकारिता विभाग के छात्र-छात्राओं को 'जागरण यूथ पार्लियामेंट, डेमोक्रेसी की पाठशाला' के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान कुल 55 छात्र-छात्राओं ने आवेदन पत्र भरे और लोकतंत्र और संसदीय प्रणाली को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के विधि विभाग की डीन डॉ. सरोज बोहरा, डीन एकेडमिक्स डॉ. रीना सिंह, डीन पत्रकारिता डॉ. सुशील राय, प्रबंधन विभाग की डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. अमित अदलखा, डॉ. अजय सिंह आदि मौजूद रहे।
क्या है जागरण यूथ पार्लियामेंट
'जागरण यूथ पार्लियामेंट, डेमोक्रेसी की पाठशाला' दैनिक जागरण समूह की ऐसी पहल है, जिसके माध्यम से युवाओं को प्रजातांत्रिक और संसदीय प्रणाली से रूबरू कराया जाएगा। साथ ही देश की संसद में आयोजित होने वाले शीतकालीन, मानसून और बजट सत्र की तर्ज पर 'जागरण यूथ पार्लियामेंट' के सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में चुने गए युवा सांसद असल संसद में उठने वाले मुद्दों पर अपनी राय पेश करेंगे और प्रस्ताव पारित करेंगे। इन प्रस्तावों को दैनिक जागरण के माध्यम से असल संसद तक पहुंचाया जाएगा। देहरादून के अलावा दिल्ली, पटना, रांची, वाराणसी, इलाहाबाद, मेरठ, कानपुर, लखनऊ और अलीगढ़ में भी 'जागरण यूथ पार्लियामेंट' आयोजित की जा रही है। जागरण यूथ पार्लियामेंट में हर शहर से प्रतिभाग करने वाले 50 युवाओं को दैनिक जागरण की ओर से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इनमें से कुछ युवाओं को शोध और राजनीतिक लोगों के साथ काम करने का मौका भी प्रदान किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।