पाताल में पहुंचा एक करोड़ 72 लाख लीटर पानी
जागरण संवाददाता, देहरादून : आग उगलते सूरज की तपिश से दून में धरती की प्यास इतनी बढ़ गई कि वो एक क
जागरण संवाददाता, देहरादून :
आग उगलते सूरज की तपिश से दून में धरती की प्यास इतनी बढ़ गई कि वो एक करोड़ 72 लाख लीटर पानी पी गया। इसकी वजह से रायपुर से लेकर राजपुर क्षेत्र की आबादी के सामने जलसंकट की स्थिति पैदा हो गई। जल संस्थान के अनुसार चढ़ते पारे के असर से दून को जलापूर्ति करने वाले पांच प्रमुख जलस्रोतों का पानी तेजी से सूख रहा है। सर्दियों से अब तक इन स्रोतों पर एक करोड़ 72 लाख लीटर पानी कम हो गया है। हालांकि, जल संस्थान औपचारिक तौर पर टैंकर व सप्लाई का शेड्यूल बदलकर स्थिति को काबू करने का प्रयास कर रहा है। लेकिन, अगर चढ़ते पारे की यही स्थिति रही तो भविष्य में पानी को लेकर हाहाकार मच जाएगा।
बता दें कि शहर में पानी की आपूर्ति के लिए मासीफॉल, ग्लोकी, बांदल, कोल्हूखेत एक व दो जलस्रोत अहम भूमिका निभाते हैं। सामान्य दिनों में इन स्रोतों से प्रतिदिन तीन करोड़ 73 लाख लीटर पानी उपलब्ध होता है, जिससे शहर की दो लाख 80 हजार की आबादी को पानी की सप्लाई दी जाती है। लेकिन, इस वर्ष कम बारिश होने व तापमान बढ़ने के कारण जलस्रोत चार्ज नहीं हो पाए और गर्मी के दिनों में लगातार इन स्रोतों का पानी कम होता गया। जल संस्थान ने हाल ही में इन स्रोतों का डिस्चार्ज मापा तो हकीकत सामने आई। अब स्रोतों से पानी की आपूर्ति तीन करोड़ 73 लाख से घटकर दो करोड़ के करीब पहुंच गई है। इससे शहर के बड़े हिस्से में पानी का संकट पैदा हो गया है। आए दिन दर्जनों लोग फोन व सीधे कार्यालय पहुंचकर जल संकट संबंधित शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मायूस वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं, जल संस्थान का दावा है कि जिस क्षेत्र में दिक्कत होती है वहां टैंकर के माध्यम से पानी दिया जा रहा है।
इन इलाकों में पड़ा असर
सलाण गांव, बमण गांव, मनियारवाला, भगवंतपुर, भंडार गांव, दानियूका डांडा, कुठाल गांव, बगरियाल गांव, कृषाली, अम्मावाला, कुठालगेट से मसूरी डायवर्जन के दोनों तरफ हिस्सों के क्षेत्र, जाखन, राजपुर, राजपुर रोड, शहनशाही आश्रम, दून विहार, अनारवाला, नया गांव, जोहड़ी, गुच्चुपानी, आर्यनगर, कैनाल रोड, चंद्रलोक कॉलोनी आदि।
जलस्रोतों के डिस्चार्ज की स्थिति
स्रोत-पहले उपलब्धता-अब
बांदल-एक करोड़-60 लाख
मासीफॉल-एक करोड़ 40 लाख-75 लाख
कोल्हूखेत एक-तीन लाख-शून्य
कोल्हूखेत दो-10. 80 लाख-6.48 लाख
ग्लोकी-एक करोड़ 20 लाख-60 लाख
कुल-3.73 करोड़-2.01 करोड़
(पानी की मात्रा लीटर प्रतिदिन में)
---------------
तपिश के कारण जलस्रोतों के डिस्चार्ज में कुछ कमी आई है। जिस भी क्षेत्र में दिक्कत होती है, वहां हम टैंकर से पानी दे रहे हैं।
वसंत वल्लभ कोठियाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।