Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदहाल सफाई व्यवस्था पर भाजयुमो का प्रदर्शन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 17 May 2016 09:58 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, देहरादून: शहर में बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नगर निगम म

    जागरण संवाददाता, देहरादून: शहर में बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नगर निगम में प्रदर्शन कर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सफाई व्यवस्था ढर्रे पर नहीं आने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोर्चे के जीएमएस मंडल अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि शहर में चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। नियमित रूप से कॉलोनियों से कूड़े का उठान भी नहीं हो रहा है। गंदगी के ढेरों से उठने वाली दुर्गध से लोगों का जीना दूभर हो रहा है। पंडितवाड़ी और बल्लुपुर क्षेत्र में तो और बुरा हाल है। जबकि, यहां देश के प्रतिष्ठित संस्थान आइएमए और एफआरआइ भी हैं। यहां अक्सर देश और विदेश से लोग आते हैं, ऐसे में देहरादून की छवि धूमिल हो रही है।

    उन्होंने कहा कि नगर निगम की जिन गाड़ियों से कूड़ा उठाया जाता है, उनमें जाली नहीं लगी होती है। जबकि, कर्मचारी गाड़ियों में क्षमता से अधिक कूड़ा भर लेते हैं। ऐसे में सड़कों पर कूड़ा गिरता रहता है। नगर आयुक्त नितिन भदौरिया ने भरोसा दिया कि जहां भी ऐसी दिक्कत है, उसे शीघ्र दूर किया जाएगा।

    प्रदर्शन में शुभम नेगी, अतुल बिष्ट, राकेश नेगी, वैभव शर्मा, राहुल चौहान, राजकुमार तिवारी, विकास कुमार, सचिन कुमार, सुरेंद्र राणा, पंकज बिष्ट आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner