'25 मिनट मिले तो पदोन्नति में आरक्षण लागू कर दूंगा'
जागरण संवाददाता, देहरादून: अगर काम करने के लिए 25 मिनट का भी वक्त मिला तो पदोन्नति में आरक्षण लागू क
जागरण संवाददाता, देहरादून: अगर काम करने के लिए 25 मिनट का भी वक्त मिला तो पदोन्नति में आरक्षण लागू कर दिया जाएगा। यह बात निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन के प्रांतीय अधिवेशन में कही। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। इस मौके पर कर्मचारियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोमवार को एमकेपी इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित अधिवेशन का शुभारंभ निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत, फेडरेशन के अध्यक्ष करम राम, सुरेश राठौर, पूर्व आइएएस चंद्र सिंह आदि ने संयुक्त रूप से डॉ. भीवराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया। अधिवेशन में तीन प्रमुख बिंदुओं पर मंथन किया गया। इनमें जस्टिस इरशाद कमेटी की आरक्षण को लेकर रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने, पदोन्नति में आरक्षण अधिनियम तैयार किए जाने, राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त एससी-एसटी पदों को विशेष भर्ती अभियान से भरे जाने, पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार ¨रग रोड के पास फेडरेशन को पांच बीघा भूमि मुहैया कराए जाने पर मंथन किया गया। इन तीनों मांगों को लेकर फेडरेशन ने राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया।
फेडरेशन ने निवर्तमान सीएम हरीश रावत से उपरोक्त मांगों के निस्तारण में सहयोग की अपील भी की। इस दौरान फेडरेशन के महासचिव जितेंद्र सिंह बुटोइया समेत हरि सिंह, नीरज कुमार कमल, मनोज गोरकेला, दिलीप चंद्र आर्य, शिवलाल गौतम, मोहन लाल, भरत भूषण शाह, जयपाल सिंह, चंद्रदेशर, प्रेम कुमार, अरविंद गेंजवाल, विजय बैरवाण आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।