Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्राफा व्यापारियों का क्रमिक अनशन शुरू

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Mar 2016 09:01 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, ऋषिकेश केंद्र सरकार के फरमान के विरोध में आंदोलन कर रहे ज्वेलर्सो ने क्रमिक अनशन शुर ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, ऋषिकेश

    केंद्र सरकार के फरमान के विरोध में आंदोलन कर रहे ज्वेलर्सो ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार सर्राफा व्यापारियों का उत्पीड़न करने पर तुली हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 दिनों से आंदोलन कर रहे ज्वेलर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को झंडाचौक पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी। गुरुवार को नरेंद्र कुमार वर्मा, रवि अग्रवाल, मनोज पंवार, दीपक तायल, अश्वनी भोला, राजीव अरोड़ा, त्रिलोक कक्कड़, नरेश कुमार, आशीष सोनी, नेत्र सिंह नेगी, नारायण पाटिल, राजा मलिक भूख हड़ताल पर बैठे। अध्यक्ष यशपाल पंवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक्साइज डयूटी लगाकर सर्राफा कारोबारियों का उत्पीड़न का रास्ता साफ किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नए बजट में सभी प्रकार के आभूषणों पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी लगाने, दो लाख के जेवर खरीद पर ग्राहक से एक प्रतिशत टीसीएस, टैक्स इंपोर्ट ड्यूटी 15 प्रतिशत बढ़ाने, जेवर खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता को पांच लाख से घटाकर दो लाख कर दी गई है जो कि कारोबारियों का शोषण है। इस अवसर पर विशाल तायल, अनिल पंवार, संजय पंवार, नरेंद्र वर्मा, संजय अग्रवाल, बंटी आदि उपस्थित थे।