गढ़वाल में भूकंप के झटके
देहरादून: उत्तराखंड में रविवार सुबह आए भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर 4.0 की तीव्रता व
देहरादून: उत्तराखंड में रविवार सुबह आए भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर 4.0 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र चमोली था। यही वजह रही कि चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों में भूकंप के झटके ज्यादा महसूस किए गए।
सुबह पांच बजकर 18 मिनट पर महसूस आए भूकंप के चलते भयभीत लोग घरों से बाहर निकल आए। केदारनाथ भी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र अक्षांक्ष 30.1 डिग्री उत्तर और देशांतर 78.8 डिग्री पूर्व में चमोली जिले में 26 किमी की गहराई में था। उधर, राज्य आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र से मिली जानकारी अनुसार भूकंप से कहीं किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।