Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रतिभा का कोई दायरा नहीं

    By Edited By:
    Updated: Sun, 17 Nov 2013 03:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: प्रसिद्ध हॉकी खिलाडी व कोच मीर रंजन नेगी ने स्कूली बच्चों को अच्छा खिलाड़ी बनने के टिप्स दिए।

    दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल घम्मूवाला रानीपोखरी पहुंचने पर हॉकी के राष्ट्रीय कोच रहे मीर रंजन नेगी का विद्यालय परिवार व छात्रों ने भव्य स्वागत किया। छात्रों ने उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। बच्चों को संबोधित करते हुए मीर रंजन ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ अनुशासन, लगन और नियमित अभ्यास आवश्यक है। प्रतिभा के लिए कोई दायरा नहीं होता। वह कहीं भी उभर सकती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। मिल्खा सिंह, मेजर ध्यानचंद, बछेंद्री पाल, पहलवान सुशील कुमार, मैरीकॉम यह ऐसे तमाम शख्स हैं, जिन्होंने देहात में रहकर प्रतिभा को निखारा और अंतरराष्ट्रीय पटल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि जीवन के हर क्षेत्र में वह खेल भावना का परिचय देंगे तो, उनकी तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पुष्पा उनियाल ने उन्हें विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर