Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजाजी नेशनल पार्क में मिले शिकार के फंदे

    By Edited By:
    Updated: Fri, 22 Feb 2013 12:40 AM (IST)

    जागरण प्रतिनिधि, रायवाला :

    राजाजी नेशनल पार्क में शिकार के लिए लगाए गए कई फंदे और खटके मिलने से हड़कंप मचा। इस घटना से पार्क क्षेत्र में शिकारियों के सक्रिय होने की बात साफ हो गई। हालांकि अधिकारियों ने फंदे मिलने की बात से साफ तौर पर इन्कार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्क सूत्रों के अनुसार बुधवार को राजाजी नेशनल पार्क की कांसरों रेंज में गश्ती कर्मियों को शिकार के लिए लगे फंदे व खटके मिले। इस बात का पता पार्क के उच्च अधिकारियों को भी लगा और इस बावत निदेशक ने रेंज अधिकारी से जानकारी भी ली। हालांकि रेंज अधिकारी ने बातों को सिर्फ अफवाह बताते हुए खटके मिलने की बात से इन्कार कर दिया। पार्क सूत्रों की मानें तो गश्ती कर्मियों को रेंज में शिकार के लिए लगे खटके मिले और इसकी जानकारी रेंज अधिकारी को दी गई थी। पार्क क्षेत्र में शिकार के लिए फंदे लगने की बात सामने आने से पार्क अधिकारियों में पूरे दिन खलबली मची रही। वहीं इस घटना ने यह साफ कर दिया कि पार्क क्षेत्र में शिकारी पूरी तरह से सक्रिय हैं। वहीं इस बाबत रेंज अधिकारी रामजीत राय का कहना है कि इस बाबत उनसे निदेशक स्तर से पूछताछ हुई है मगर फंदे व खटके मिलने की बात सही नहीं है, किसी ने ऐसी अफवाह फैलाई है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner