5100 छात्रों ने किया सूर्य नमस्कार
जागरण प्रतिनिधि, ऋषिकेश :
स्वामी विवेकानंद सार्द्धशती समारोह के अवसर पर नगर के कई विद्यालयों के छात्रों ने सामूहिक रूप से सूर्यनमस्कार किया।
स्वामी विवेकानंद सार्द्धशती समारोह समिति के जिला संयोजक डॉ.आदित्य गौतम ने बताया कि समिति ने स्वामी विवेकानंद की 150 वें जयंती वर्ष के अवसर पर पूरे वर्ष अनेक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। इसी क्रम में त्रिवेणी घाट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के 5100 छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कर स्वामी विवेकानंद के ओजस्वी विचारों को जीवन में उतारने का प्रण लिया। कार्यक्रम में ऋषिकेश के साथ ही गंगा भोगपुर, रानीपोखरी, आइडीपीएल, रायवाला, लक्ष्मणझूला आदि क्षेत्रों के विद्यालयों ने शिरकत की। इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने बताया कि युवाओं के बीच स्वामी विवेकानंद के आदर्श व विचारों को लाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर देवेंद्र दत्ता सकलानी, विपिन कर्णवाल, संयोजक कृष्ण कुमार सिंघल, रामगोपाल रतूडी, बंशीधर पोखरियाल, टीपी भट्ट, दीपक भारद्वाज, राजेंद्र आदि उपस्थित रहे। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज दिल्ली के छात्र-छात्राओं ने भी सूर्य नमस्कार किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।