Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमितिकरण को चंपावत में उपनल कर्मियों ने शुरू किया कार्य बहिष्कार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 03:00 AM (IST)

    चंपावत में नियमितिकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image

    चंपावत, [जेएनएन]: नियमितिकरण की मांग को लेकर चंपावत में उपनल कर्मियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनके पक्ष में फैसला नहीं होता तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
    जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में उपनल कर्मियों ने धरना भी दिया। इस मौके पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि लंबे समय से कर्मी नियमितिकरण की मांग कर रहे है। इसके बावजूद उनकी मांगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। जिससे कर्मचारी अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-पुनर्वास की मांग को लेकर ग्रामीणों का जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन
    कर्मियों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ कहा कि अस्थायी नौकरी 15 से 30 दिन की हो सकती है। वहीं, उपनल कर्मी लम्बे समय से काम कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नही होती तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

    पढ़ें: पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ अधिकारी-कर्मचारियों ने खोला मोर्चा
    इस अवसर पर रमेश चंद्र सुतेड़ी, राकेश फर्तयाल, आनंद अधिकारी, पुष्कर सिंह, मोनू महरा, दिनेश चंद्र पंत, हेम खर्कवाल, दीपा कापड़ी, उमा आर्या, हीराबल्लभ जोशी, मनोज बिष्ट, सूर्य प्रताप, मनोज गड़कोटी, हीराबल्लभ कुलेठी, जनार्दन जोशी, चंदन बोरा, दीपक जोशी, नवीन जोशी आदि मौजूद थे।
    पढ़ें: आंदोलन की राह पर उत्तराखंड के कर वसूली अधिकारी

    पढ़ें:-पुलिस पर कांग्रेस के दवाब में कार्रवाई न करने का आरोप

    पढ़ें: एबीवीपी ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर किया प्रदर्शन

    पढ़ें:-पानी का मिला आश्वासन, ग्रामीणों ने समाप्त किया आंदोलन