टनकपुर में डेढ़ किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार
टनकपुर में पुलिस ने दो युवकों को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। दोनों बरेली के रहने वाले हैं, जो लोहाघाट से चरस खरीदकर बरेली बेचने जा रहे थे।
टनकपुर, चंपावत [जेएनएन]: पुलिस ने बरेली के दो व्यक्तियों को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक वे लोहाघाट से चरस खरीदकर बरेली बेचने को जा रहे थे।
रात गश्त के दौरान पुलिस की टीम ने टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिचई आमबाग के पास दो व्यक्तियों को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते देखा।
यह भी पढ़ें: साढ़े तीन किलो चरस के साथ दो तस्कर पकड़े
पुलिस के मुताबिक संदेह होने पर दोनों युवकों रईस अहमद पुत्र फकीर अहमद व मोहम्मद जाकिर पुत्र जमील अहमद निवासी नवाबगंज, बरेली की तलाशी ली गई। उनके पास से डेढ़ किलो चरस बरामद हुई।
यह भी पढ़े: जंगल के रास्ते नेपाल से 14 किलो चरस लाते हुए एक धरा
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोहाघाट से चरस खरीद कर लाए थे और बरेली ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।