Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-नेपाल सीमा पर तनाव, बैराज पर वाहनों की आवाजाही बंद

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 11 Mar 2017 07:34 PM (IST)

    लखीमपुरी खीरी से लगे भारत-नेपाल बॉर्डर में पुलिया निर्माण को लेकर हुए विवाद में युवक की मौत से अंतर्राष्ट्रीय सीमा में तनाव है। इसके मद्देनजर एसएसबी न ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत-नेपाल सीमा पर तनाव, बैराज पर वाहनों की आवाजाही बंद

    चंपावत, [जेएनएन]: लखीमपुरी खीरी जिले से लगे भारत-नेपाल बॉर्डर में पुलिया निर्माण को लेकर हुए विवाद में एक नेपाली युवक की गोली लगने से हुई मौत से अंतर्राष्ट्रीय सीमा में तनाव है। एसएसबी ने सुरक्षा को लेकर एहतियातन बरतते हुए टनकपुर और बनबसा बैराज पर आवाजाही बंद कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना से नेपाल के महेंद्रनगर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सीमा पार के हालात के मद्देनजर बनबसा बार्डर में भी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। साथ ही एसएसबी ने सुरक्षा के मद्देनजर टनकपुर बैराज पर आवाजाही बंद कर दी है।

    यह भी पढ़ें: रुद्रपुर में पीसीएस अधिकारी के घर समेत विभिन्न स्थानों पर आयकर के छापे

    लखीमपुर खीरी जिले के संम्पूर्णानगर से लगी भारत-नेपाल सीमा पर पुलिया निर्माण को लेकर पिछले काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। गत दिवस विवाद के चलते गोली लगने से एक नेपाली युवक की मौत हो गई थी। 

    इसके बाद सम्पूर्णानगर बार्डर में जबरदस्त तनाव है। तनाव की यह आग महेंद्रनगर तक भी पहुंची चुकी है। वहां नेपाली युवकों ने बीते रोज एक पल्सर बाइक को आग के हवाले कर दिया था। सीमा पार से मिली सूचना के मुताबिक नेपाल में घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति है।

    यह भी पढ़ें: चंपावत में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी रोकने का अभियान

    एसएसबी कमांडेंट केसी राणा ने बताया कि लखीमपुरखिरी जिले से लगी नेपाल सीमा में हालात तनावपूर्ण है। इसके चलते बनबसा बार्डर में भी एसएसबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। 

    प्रशासन ने सीमा पार में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों से नेपाल न जाने की अपील की है। सीओ आरएस रौतेला ने बताया कि तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को भारतीय नागरिकों को सीमा पार न जाने के निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में फर्जीवाड़ा: 62 अपात्रों को चार साल से पेंशन