कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ एकजुट रहने की अपील
चंपावत के जिला अस्पताल में आयोजित गोष्ठी में घटते लिंगानुपात और कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों के समूल नाश के लिए एकजुट होकर आगे आने की अपील की गई।
चंपावत, [जेएनएन]: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर चंपावत जिला चिकित्सालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर घटते लिंगानुपात और कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों के समूल नाश के लिए एकजुट होकर आगे आने की अपील की गई।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी डॉ. अहमद इकबाल ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों को जानने की अधिक आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति सजग हो जाये तो समाज में महिलाओं के प्रति व्याप्त कुरीतियों पर अकुंश लगाने में काफी हद तक कामयाबी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: अव्यवस्था: उत्तरकाशी में नहीं एक भी गाइनोकोलॉजिस्ट
उन्होंने कहा कि समाज में एक ओर तो विभिन्न धार्मिक अवसरों पर कन्याओं की पूजा की जाती है, परन्तु जब खुद के घर में कन्या होती है तो मातम छा जाता है। हमे इस मानसिक प्रवृत्ति से निकल कर बेटियों तथा बेटों में भेदभाव नहीं करना चाहिए तथा दोनों को ही आगे बढ़ने के समान अवसर देने चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।