यात्रियों को नई बस ने दिया धोखा, पुरानी ने पहुंचाया मंजिल तक
पिथौरागढ़ डिपो में शामिल हुई रोडवेज की नई बस दिल्ली से लौटते समय चंपावत में खराब होकर खड़ी हो गई। इसके बाद पुरानी बस से यात्रियों को गंतव्य तक भेजा गया।
चंपावत, [जेएनएन]: चार दिन पहले पिथौरागढ़ डिपो में शामिल हुई रोडवेज की नई बस मंगलवार को दिल्ली से लौटते समय चंपावत में खराब होकर खड़ी हो गई। चालक ने बताया कि क्लच प्लेट में खराबी आने से गेयर नहीं बदले जा रहे हैं। बाद में सभी यात्रियों को पुरानी बस से गंतव्य स्थान तक भेजा गया।
मालूम हो कि प्रदेश सरकार की पहल पर इसी हफ्ते सूबे में 500 नई बसों को रोडवेज के बस बेड़े में शामिल किया गया है। इन हाइटेक बसों को डिपो वार आवंटित किया जा रहा है। चार रोज पूर्व टनकपुर परिक्षेत्र के लोहाघाट, टनकपुर और पिथौरागढ़ डिपो को भी नई बसों की सौगात मिली। रोडवेज कर्मियों ने नई बसें मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए बेहतर सेवा का संकल्प भी लिया, लेकिन इनमें से कुछ बसें तकनीकि खराबी की गिरफ्त में आने लगी हैं। बीते रोज टनकपुर क्षेत्र में एक बस खराब होकर खड़ी हो गई।
मंगलवार को दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही (यूके-07-पीए-2816) के साथ भी ऐसा ही हुआ। क्लच प्लेट में आई खराबी के कारण गेयर नहीं पड़ रहे थे, तो चालक ने चंपावत में बस खड़ी कर दी। बाद में इस बस के यात्रियों को रोडवेज की पुरानी बस (यूके-07-पीए-2271) से पिथौरागढ़ की ओर भेजा गया। बहरहाल, नई बस के खराब होने पर आम लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।