घर से ट्यूशन को निकली छात्रा बैठ गई देहरादून की बस में, फिर...
घर से ट्यूशन को निकली छात्रा पहुंच गई रोडवेज स्टेशन। वहां बस में बैठकर उसने देहरादून का टिकट लिया। इस बीच घरवालों की सांसे अटकी रही कि उनकी बेटी कहां ...और पढ़ें

चम्पावत, [जेएनएन]: घर से ट्यूशन के लिए निकली कक्षा नौ की छात्रा पिथौरागढ़ के रोडवेज बस स्टेशन पहुंच गई। बस में बैठकर छात्रा ने देहरादून का टिकट कटा लिया। इस बीच उसके घरवाले काफी परेशान हो गए। वह कैसे मिली अपने परिजनों से जानिए।
दरअसल, पिथौरागढ़ के भाटीकोट मे रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा सुबह दस बजे के आसपास घर से ट्यूशन के लिए निकली। लेकिन वह ट्यूशन जाने के बजाय भाटीकोट से थोड़ा ही दूर रोडवेज बस स्टेशन पहुंच गई और देहरादून जाने के लिए खड़ी पिथौरागढ़ डिपो की रोडवेज बस में बैठ गई।
यह भी पढ़ें: मेले से गुम हुई युवती, पिता ने दर्ज की गुमशुदगी
सुबह 11 बजे के आसपास बस जब पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए रवाना हुई तो छात्रा ने देहरादून का टिकट कटा लिया। दो घंटे बाद भी बालिका के घर न पहुंचने पर परिजन चिंतित हो गए और उन्होंने ट्यूशन व बच्चो से पता किया तो वह तब भौचक्के रह गए जब उन्हें पता चला कि उनकी बालिका तो ट्यूशन गई ही नहीं।
यह भी पढ़ें: रामनगर से अपहृत किशोर ने बदमाशों को दिया चकमा
किसी परिचित ने परिजनों बताया कि बालिका को रोडवेज स्टेशन जाते हुए देखा। तो परिजन रोडवेज स्टेशन पहुंचे और बालिका का हुलिया बताकर पूछताछ करने लगे। किसी तरह पुलिस ने उसे बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। तब जाकर घरवालों ने राहत की सांस ली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।