Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से ट्यूशन को निकली छात्रा बैठ गई देहरादून की बस में, फिर...

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sun, 22 Jan 2017 07:00 AM (IST)

    घर से ट्यूशन को निकली छात्रा पहुंच गई रोडवेज स्‍टेशन। वहां बस में बैठकर उसने देहरादून का टिकट लिया। इस बीच घरवालों की सांसे अटकी रही कि उनकी बेटी कहां ...और पढ़ें

    Hero Image
    घर से ट्यूशन को निकली छात्रा बैठ गई देहरादून की बस में, फिर...

    चम्पावत, [जेएनएन]: घर से ट्यूशन के लिए निकली कक्षा नौ की छात्रा पिथौरागढ़ के रोडवेज बस स्टेशन पहुंच गई। बस में बैठकर छात्रा ने देहरादून का टिकट कटा लिया। इस बीच उसके घरवाले काफी परेशान हो गए। वह कैसे मिली अपने परिजनों से जानिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पिथौरागढ़ के भाटीकोट मे रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा सुबह दस बजे के आसपास घर से ट्यूशन के लिए निकली। लेकिन वह ट्यूशन जाने के बजाय भाटीकोट से थोड़ा ही दूर रोडवेज बस स्टेशन पहुंच गई और देहरादून जाने के लिए खड़ी पिथौरागढ़ डिपो की रोडवेज बस में बैठ गई।

    यह भी पढ़ें: मेले से गुम हुई युवती, पिता ने दर्ज की गुमशुदगी

    सुबह 11 बजे के आसपास बस जब पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए रवाना हुई तो छात्रा ने देहरादून का टिकट कटा लिया। दो घंटे बाद भी बालिका के घर न पहुंचने पर परिजन चिंतित हो गए और उन्होंने ट्यूशन व बच्चो से पता किया तो वह तब भौचक्के रह गए जब उन्हें पता चला कि उनकी बालिका तो ट्यूशन गई ही नहीं।

    यह भी पढ़ें: रामनगर से अपहृत किशोर ने बदमाशों को दिया चकमा

    किसी परिचित ने परिजनों बताया कि बालिका को रोडवेज स्टेशन जाते हुए देखा। तो परिजन रोडवेज स्टेशन पहुंचे और बालिका का हुलिया बताकर पूछताछ करने लगे। किसी तरह पुलिस ने उसे बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। तब जाकर घरवालों ने राहत की सांस ली।

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में दो बच्चियों के गायब होने की सूचना पर हड़कंप