मारपीट से तंग आकर पत्नी चली थाने, पति ने लगाई फांसी
चंपावत जिले के तल्लादेश क्षेत्र में एक व्यक्ति ने इसलिए फांसी लगा ली, क्योंकि मारपीट से तंग आकर पत्नी पुलिस में शिकायत करने जा पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
चंपावत, [जेएनएन]: सीमांत क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा दी, क्योंकि पत्नी मारपीट से तंग आकर शिकायत करने पुलिस थाने जा पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
सीमांत तल्लादेश के ग्राम रियासी बमनगांव का रहने वाला रघुवर सिंह (45 वर्ष) पुत्र इंद्र सिंह विकलांग था। वह ठेके में क्षेत्र की बिजली की लाइन ठीक करने का काम करता था। उसके तीन बच्चे हैं। बताते हैं कि वह अक्सर पत्नी से मारपीट करता था। मामले कई बार गांव वालों के पास भी पहुंचा। लोगों ने उसे समझा बुझा दिया। महिला अपनी पीड़ा लेकर पुलिस के पास भी गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया।
पढ़ें-पौड़ी के युवक ने हरिद्वार के होटल की दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान
सूत्रों के मुताबिक सोमवार रात भी रघुवर ने पत्नी तारी देवी के साथ मारपीट की। गुस्साई महिला आज सुबह मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी देते हुए घर से निकली। रघुवर सिंह पत्नी के पीछे कारी तक आया। बाद में वह यह चेतावनी देते हुए लौट गया कि अगर उसकी रिपोर्ट कराएगी तो वह जान दे देगा।
पढ़ें: जीजा के घर रह रही थी छात्रा, ऐसा क्या हुआ कि कर ली आत्महत्या
बताते हैं कि पत्नी कुछ समय बाद घर लौट आई, लेकिन उसे उसका पति घर पर नहीं मिला। गांव के लोग जब उसे खोजने निकले तो घर से कुछ दूरी पर उसका शव पेड़ से लटका मिला। जब तक उसे नीचे उतरा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पीएम के लिए चंपावत लाया गया है। देर शाम होने की वजह से पीएम नहीं हो सका।
पढ़ें:-महिला के अवैध संबंधों के चलते पहले पति ने दी जान, अब बेटा फंदे पर झूला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।