पहाड़ी से गिरे पत्थर से महिला की मौत
लोहाघाट : विकासखंड बाराकोट के बास गांव स्थित छिड़ा के जंगल में पहाड़ी पर घास काट रही महिला के ऊपर पत्थर गिरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बास गांव निवासी 30 वर्षीय राधिका देवी पत्नी लक्ष्मण राम सुबह के समय पास के जंगल में घास काट रही थी। वह जिस पहाड़ी पर घास काट रही थी, उस पहाड़ी के ऊपरी हिस्से वाले जंगल में लगी आग के कारण बड़ा पत्थर आ गिरा। पास में घास काट रहीं अन्य महिलाएं उसकी चीख-पुकार सुनते ही उस ओर दौड़ पड़ीं। कुछ देर बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ब्लाक प्रमुख खीमा मेहता ने डीएम से वार्ता कर पीड़ित परिवार को मदद देने की मांग की है। इस पर डीएम ने एसीएफ एसएन त्रिपाठी व तहसीलदार एके सिंह को मौके पर जाकर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।