Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 15 जून से बंद होगी रेल सेवा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 May 2016 08:21 PM (IST)

    संवाद सूत्र, टनकपुर : पीलीभीत-टनकपुर के बीच रेल सेवा 15 जून से बंद होगी। पहले यह 15 मई से बंद होनी व

    संवाद सूत्र, टनकपुर : पीलीभीत-टनकपुर के बीच रेल सेवा 15 जून से बंद होगी। पहले यह 15 मई से बंद होनी वाली थी। पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है। पटरी में होने वाले कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने टनकपुर-लखनऊ सेवा को बंद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टनकपुर से पीलीभीत के बीच रेलवे लाइन का आमान परिवर्तन होना है। पिछले दिनों पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक व इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने अलग- अलग दिनों में दौरा कर रेलवे लाइन को ब्राड गेज में तब्दील करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे। तब यह कहा गया था कि 15 मई से रेल सेवा बंद हो जाएगी। गुरुवार को रेलवे के स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने डीआरएम की ओर से आए निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि रेलवे प्रशासन ने पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए अब रेल लाइन के आमान परिवर्तन का कार्य 15 मई के बजाय 15 जून से कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि सीतापुर लखनऊ के बीच रेलवे लाइन के पुनर्निर्माण कार्य के चलते फिलहाल टनकपुर से लखनऊ की सेवा को बंद किया गया है।