ग्राहकों को दें मुद्रा लोन योजना का लाभ
संवाद सहयोगी, चम्पावत : लीड बैंक अधिकारी एएस रावत ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत कम लोगों क
संवाद सहयोगी, चम्पावत : लीड बैंक अधिकारी एएस रावत ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत कम लोगों के लाभांवित होने पर चिंता जताते हुए बैंक प्रबंधकों से अधिक से अधिक ग्राहकों को योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिए।
स्टेट बैंक की शाखा परिसर में आयोजित गोष्ठी में रावत ने बताया कि मुद्रा लोन के तहत उत्पादन, व्यापार आदि के लिए तीन तरह के ऋण दिए जा रहे हैं। शिशु लोन के तहत 50 हजार तक, किशोर लोन के तहत 50 हजार से पांच लाख तक व तरुण लोने के तहत पांच से दस लाख रुपये तक ऋण दिया जाना है। लोन लेने के लिए लाभार्थी को कोई जमानत नहीं देनी होगी। प्रोसेसिंग शुल्क कम है। कार्यशील पूंजी लोन मुद्रा कार्ड के माध्यम से दिया जाएगा। उन्होंने बैंकों द्वारा दिए गए मुद्रा लोन की समीक्षा करते हुए पाया कि बैंकों ने काफी कम लोगों को ऋण उपलब्ध कराया है। इस पर उन्होंने सभी प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक ग्राहकों को योजना के तहत लाभांवित करें। उन्होंने कहा कि प्रबंधकों को मानसिकता बदलने की जरूरत है। उन्होंने जन धन योजना के खाता धारकों को ओवर ड्राफ्ट के माध्यम से भी लाभांवित किया जा सकता है।
आरसेटी निदेशक एनडी जोशी ने बैंक प्रंबंधकों से आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों को मुद्रा लोन से लाभांवित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें स्वरोजगार अपनाने में सहायता मिलेगी। एसबीआइ मुख्य प्रबंधक बीएन निगम ने बताया कि अब तक उन्होंने मुद्रा लोन व ओवर ड्राफ्ट से 57 लोगों को लाभांवित कर चुके हैं। इस मौके पर बैंक प्रबंधक उत्कर्ष, बीएस धर्मसत्तू, एचएस खम्पा, नवनीत दुर्गापाल, अरविंद सिंह, दीपक चंद, मनोज सिंह बिष्ट, शैलेंद्र कन्याल, हेमंत आदि मौजूद रहे।
===::::::::
:::::::: इनसेट ===
चम्पावत में चलेंगे ई-रिक्शा
चम्पावत : लीड बैंक अधिकारी आनंद सिंह रावत ने बताया कि वह चम्पावत में ई-रिक्शा चलवाने के प्रयास में हैं। इस संबंध में उन्होंने ई-रिक्शा बनाने वाली कंपनी से बात की। यह भी सुझाव दिया है कि वे पहाड़ के हिसाब से ई-रिक्शा में हाइ पावर मोटर व हाइड्रोलिक ब्रेक सिस्टम लगाएं। जल्द ही कंपनी के लोग प्रदर्शन करने के लिए एक ई-रिक्शा लेकर यहां आने वाले हैं। उन्होंने बैंक प्रबंधकों से अपील की कि अगर प्रयोग सफल रहता है तो वे लोगों को ई-रिक्शा के लिए फाइसेंस कर उन्हें स्वरोजगार अपनाने में मदद करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।