Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश की विदाई के साथ बदरीनाथ में बढ़ रही यात्रियों की संख्या

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 27 Sep 2017 08:48 PM (IST)

    बारिश की विदाई के साथ ही बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। यदि मौसम ऐसा ही रहा तो इस बार यात्रा के पिछले रिकॉर्ड टूट सकते हैं।

    बारिश की विदाई के साथ बदरीनाथ में बढ़ रही यात्रियों की संख्या

    चमोली, [जेएनएन]: वर्षा ऋतु की विदाई के साथ ही बदरीनाथ धाम में मौसम रंगत बिखेरने लगा है। साथ ही बढ़ने लगी है यात्रियों की आमद। कारोबारियों के चेहरों पर भी मुस्कान बिखरी हुई है। अगर कपाट बंद होने तक ऐसा ही मौसम रहा तो इस यात्रा सीजन में पुराने रिकार्ड टूट सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनहरी धूप और बर्फ से ढकी चोटियों के बीच बदरीश पुरी का मौसम इन दिनों सुखद अहसास करा रहा है। मानसून के दौरान जो यात्रा ठप सी पड़ गई थी, सितंबर के प्रथम सप्ताह से वह रौनक बिखेरने लगी है। रोजाना दो हजार से अधिक यात्री भगवान बदरी विशाल के दर्शनों को पहुंच रहे हैं।

    आंकड़ों पर नजर डालें तो 70 हजार से अधिक यात्री सितंबर में बदरीनाथ धाम पहुंच चुके हैं। यही वजह है कि जो व्यापारी कारोबार समेटकर लौटने की तैयारी करने लगे थे, वे अब कपाट बंद होने तक व्यवसाय करने की बात कर रहे हैं। 

    श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ कहते हैं कि मौसम खुलने के बाद यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। यह यात्रा के लिए शुभ संकेत है। दूर-दराज के प्रांतों से भी यात्री बदरीनाथ आने के लिए लगातार पूछताछ कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस बार यात्रा आपदा से पहले की स्थिति में आ जाएगी।

    अब तक बदरीनाथ धाम पहुंचे यात्री 

    मई, तीन लाख 78 हजार 154 

    जून, दो लाख 22 हजार

    जुलाई, 54 हजार 315  

    अगस्त, 30 हजार 115 

    सितंबर, 70 हजार 654 (अब तक)

    कुल, सात लाख 57 हजार 

    बीते वर्षों में यात्रा की स्थिति

    2016, छह लाख 24 हजार

    2015, तीन लाख 59 हजार

    2014, एक लाख 80 हजार

    2013, चार लाख 97 हजार

    2012, 10 लाख

    2011, नौ लाख 30 हजार

    2010, नौ लाख 16 हजार

    यह भी पढ़ें: इस बार टूटा रेकार्ड, बदरीनाथ पहुंचे साढ़े सात लाख यात्री

    यह भी पढ़ें: चारधाम में चढ़ावे पर श्रद्धालुओं ने दिखाई दरियादिली, खूब की धन वर्षा