सहेलियों के साथ घूमने आई किशोरी का पैर फिसला, नदी में बही
चमोली में सहेलियों के साथ इको पार्क घूमने आई एक किशोरी पैर फिसलने से नदी में गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता। वह नदी में बह गई।
गोपेश्वर, [जेएनएन]: सहेलियों के साथ गैरपुल के निकट इको पार्क में घूमने गई किशोरी पैर फिसलने से नदी में बह गई। घटना स्थल से कुछ दूरी पर किशोरी का शव बरामद कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अपर बाजार चमोली निवासी 13 वर्षीय तनिष्का पुत्री अजय रावत अपनी तीन सहेलियों के साथ गैरपुल के निकट इको पार्क में घूमने के लिए गई हुई थी।
यह भी पढ़ें: बीस दिन पूर्व सेल्फी के चलते बही छात्रा का शव मिला
बताया जा रहा है कि सभी दोस्त बालखिला नदी के किनारे घूम रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से तनिष्का बालखिला नदी के तेज बहाव में बह गई। इसकी सूचना तत्काल परिजनों व पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबने से 12वीं के दो छात्रों की मौत
खोजबीन के बाद घटना स्थल से कुछ दूरी पर किशोरी का शव बरामद किया गया। किशोरी के बहने के बाद उसके दोस्तों के चिल्लाने के बाद गैरपुल से भी लोग इको पार्क में पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।