Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहेलियों के साथ घूमने आई किशोरी का पैर फिसला, नदी में बही

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Mon, 13 Feb 2017 06:40 AM (IST)

    चमोली में स‍हेलियों के साथ इको पार्क घूमने आई एक किशोरी पैर फिसलने से नदी में गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता। वह नदी में बह गई।

    सहेलियों के साथ घूमने आई किशोरी का पैर फिसला, नदी में बही

    गोपेश्वर, [जेएनएन]: सहेलियों के साथ गैरपुल के निकट इको पार्क में घूमने गई किशोरी पैर फिसलने से नदी में बह गई। घटना स्थल से कुछ दूरी पर किशोरी का शव बरामद कर दिया गया है।

    मिली जानकारी के अनुसार अपर बाजार चमोली निवासी 13 वर्षीय तनिष्का पुत्री अजय रावत अपनी तीन सहेलियों के साथ गैरपुल के निकट इको पार्क में घूमने के लिए गई हुई थी।

    यह भी पढ़ें: बीस दिन पूर्व सेल्फी के चलते बही छात्रा का शव मिला

    बताया जा रहा है कि सभी दोस्त बालखिला नदी के किनारे घूम रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से तनिष्का बालखिला नदी के तेज बहाव में बह गई। इसकी सूचना तत्काल परिजनों व पुलिस को दी गई।

    यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबने से 12वीं के दो छात्रों की मौत

    खोजबीन के बाद घटना स्थल से कुछ दूरी पर किशोरी का शव बरामद किया गया। किशोरी के बहने के बाद उसके दोस्तों के चिल्लाने के बाद गैरपुल से भी लोग इको पार्क में पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: फोटो खिंचवाने के दौरान के दौरान पर्यटक नदी में गिरा, मौत