Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Mar 2017 07:00 AM (IST)

    हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। हेमकुंड साहिब का महत्‍व चार धाम यात्रा की तरह ही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

    चमोली, [जेएनएन]: उत्तराखंड के पांचवें धाम माने जाने वाले हेमकुंड साहिब समेत लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। गुरुद्वारा गोविंदघाट के प्रबंधक सेवा सिंह के नेतृत्व में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधियों ने हेमकुंड तक रेकी कर लौटने के बाद यह निर्णय लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब में बर्फ है, लेकिन रास्ते में हिमखंड कम हैं। हालांकि, 25 मई को कपाट खुलने से पहले हेमकुंड तक रास्ता सुचारु कर दिया जाएगा। साथ ही गुरुद्वारा के आसपास की बर्फ भी हटा दी जाएगी।

    सेवा सिंह ने यह भी बताया कि हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तिथि 10 अक्टूबर तय की गई है। बता दें कि केदारनाथ के कपाट 3 मई को जबकि बदरीनाथ के कपाट 6 मई को खुलेंगे। वहीं, गंगोत्री एवं यमनोत्री धाम के कपाट 28 अप्रैल को खुलेंगे। 

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड: बदरीनाथ वन प्रभाग के जंगल सुलगे