Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलकनंदा नदी में हो रहे कटाव से खतरे में बद्रीशपुरी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 31 May 2017 05:01 AM (IST)

    अलकनंदा नदी से हो रहे कटाव के कारण बद्रीशपुरी को खतरा पैदा हो गया है। चार प्रमुख मोहल्ले इसकी जद में हैं। इससे क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अलकनंदा नदी में हो रहे कटाव से खतरे में बद्रीशपुरी

    बदरीनाथ, चमोली [जेएनएन]: अलकनंदा नदी से हो रहे कटाव के कारण बद्रीशपुरी को खतरा पैदा हो गया है। चार प्रमुख मोहल्ले इसकी जद में हैं। कटाव रोकने के लिए बनाए गए तीस साल पुराने चेकडैम अब जर्जर हो चुके हैं। सिंचाई विभाग ने मरम्मत का प्रस्ताव भेजा है, लेकिन शासन में इंतजार बढ़ता जा रहा है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मयंक मित्तल के अनुसार अब एक बार फिर शासन को रिवाइज इस्टीमेट भेजा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 1986-87 में अलकनंदा में बढ़ रहे कटाव को देखते हुए सिंचाई विभाग ने चेकडैम का निर्माण कराया। लंबे समय तक सब ठीक रहा, लेकिन वर्ष 2013 में आई आपदा के दौरान अलकनंदा नदी रौद्र रूप धारण कर लिया। फलस्वरूप हालात गंभीर होते चले गए। 

    अब हर साल नदी से कटाव बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासी और नगर पंचायत सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष बलदेव मेहता कहते हैं पुराना मुख्य बाजार, खाक चौक, बामणी गांव और पंडित मुहल्ला भूस्खलन की जद में आ चुका है। वह कहते हैं कई बार प्रशासन व शासन से भी सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकाला। 

    पंडित मुहल्ला निवासी मुकेश अलखनिया सवाल करते हैं कि तीन दशक में एक बार भी चेकडैम की मरम्मत नहीं कराई गई। वह कहते हैं करोड़ों हिंदुआों की आस्था के केंद्र में हर साल सैकड़ों की संख्या में विशिष्ट और अतिविशिष्ट लोग यहां आते हैं, फिर भी यह उपेक्षित है। 

    सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मयंक मित्तल बताते हैं कि पिछले साल  अलकनंदा नदी और बामणी नाले पर सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए 2.70 करोड़ रुपए की योजना शासन को भेजी थी, लेकिन धनराशि का आवंटन नहीं हो पाया। उम्मीद है कि इस बार समस्या का समाधान हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: बादल फटा और गांव की ओर लुढ़कने लगे बोल्डर, तभी हुआ चमत्कार

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश, चौखुटिया में बादल फटा; तीन दिन और मुसीबत

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, डीएम अलर्ट पर