जियो की सफलता पर बदरीनाथ में अंबानी बनवा रहे गरीबों का आश्रय
जियो की सफलता से उत्साहित उद्योगपति मुकेश अंबानी ने श्री बदरीनाथ धाम में गरीबों को निश्शुल्क ठहराने के लिए पहल की है। इसके लिए उन्होंने मंदिर समिति को 50 लाख की धनराशि दी।
गोपेश्वर, [जेएनएन]: जियो की सफलता से उत्साहित उद्योगपति मुकेश अंबानी ने श्री बदरीनाथ धाम में गरीबों को निश्शुल्क ठहराने के लिए पहल की है। अंबानी के सहयोग से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति धाम में थाने के पास बहुमंजिले बदरीश आश्रय का निर्माण कर रहा है। यहां गरीबों के ठहरने की व्यवस्था होगी। इसके लिए अंबानी ने मंदिर समिति को 50 लाख की धनराशि भी अवमुक्त कर दी है। भवन के एक वर्ष में तैयार होने की उम्मीद है।
वैसे तो मंदिर समिति अपने स्तर से भी गरीबों के निश्शुल्क खाने-ठहराने की व्यवस्था कर रही है। इसके लिए समिति ने बदरीनाथ धाम में बस अड्डे के पास 200 बेड का निश्शुल्क आश्रय केंद्र बनाया हुआ है। यहां गरीबों व साधु-संतों ठहरने की व्यवस्था है। साथ ही मंदिर समिति बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन भंडारा भी चलाएगी। जिसमें दाल, चावल, केसरी चावल व खिचड़ी यात्रियों को परोसी जाएगी।
मंदिर समिति की रणनीति है कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पर्याप्त भोजन का इंतजाम किया जाए। ताकि कोई भी बदरीधाम में भूखा न रहे। इस पर जियो के सफलता से उत्साहित उद्योगपति मुकेश अंबानी भी गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं। मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि अंबानी ने मंदिर समिति को 50 लाख की राशि दान में दी है।
इससे धाम में बदरीश आश्रय का निर्माण किया जा रहा है। इस भवन में एक हाल व चार बड़े कमरों सहित रसोई व अन्य सुविधाएं प्रथम चरण में उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां प्रतिदिन 200 लोगों के ठहरने की निश्शुल्क व्यवस्था होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।