चट्टान से गिरकर महिला की मौत
पोखरी: तहसील पोखरी के अन्तर्गत रडुवा गांव की महिला की घास काटते समय चट्टान से गिरकर मौत हो गयी है। ग्राम रडुवा की प्रीतिदेवी (30) पत्नी नागेन्द्र भट्ट सुबह गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल गयी थी। घास काटते समय पैर फिसलने से चट्टान से गिरकर मौत हो गयी है। मृतका की तीन पुत्रियां हैं। परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक महिला के मायके वालों को इस संबंध में सूचना दी है। समाचार लिखे जाने तक मायके वाले नही पहुंचे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।