Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेयजल संकट से त्रस्त लोगों ने लगाया जाम

    By Edited By:
    Updated: Wed, 08 May 2013 01:12 AM (IST)

    जागरण प्रतिनिधि, गोपेश्वर: नगर में पेयजल संकट से गुस्साए लोगों ने सुभाष नगर में गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जलसंस्थान के अधिकारी कार्यालय से नदारद रहे।

    नगर पालिका परिषद के सुभाष नगर, हल्दापानी क्षेत्रवासियों का कहना था कि एक सप्ताह से उनके घरों में पानी नहीं आ रहा है। यही नहीं जल संस्थान ने टैंकरों की भी व्यवस्था नहीं की है। नतीजन लोगों को प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। जाम की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष संदीप सिंह रावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी इस अव्यवस्था के लिए जल संस्थान जम कर कोसा। जब कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो आक्रोशित लोग जल संस्थान के कार्यालय पर पहुंच गए, लेकिन वहां भी कोई अधिकारी मौजूद नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने जल संस्थान को मंगलवार शाम छह बजे तक पानी सप्लाई सुचारू करने की हिदायत दी है। नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत कहा कि जल संस्थान की घोर लापरवाही से पेयजल संकट है।

    प्रदर्शनकारियों में मनोरमा बिष्ट, दीपा चौहान, प्रेमलता, शकुंतला, संदीप झिंक्वाण आदि मौजूद रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर