घास काटते वक्त तारों में फंसी महिला, करंट से मौत
11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। हादसे के वक्त महिला पेड़ में चढ़कर जानवरों के लिए चारा काट रही थी।
कपकोट, [जेएनएन]: बागेश्वर जनपद के तहसील कपकोट के अंतर्गत ग्राम खर्कूकानातोली में 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। हादसे के वक्त महिला पेड़ में चढ़कर जानवरों के लिए चारा काट रही थी।
खर्कूकानातोली निवासी कमला देवी (48 वर्ष) पत्नी नारायण सिंह पेड़ में चढ़कर जानवरों के लिए चारा पत्ती काट रही थी। पेड़ के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: स्कूल में पढ़ाई के दौरान तबियत बिगड़ने से छात्र की मौत
महिला का पीएम कर शव परिजनो को सौप दिया है। इधर, पावर कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता बीएन पांडेय ने विभाग की टीम को गांव भेजा है। उन्होंने घटना पर दुख जताया है।
यह भी पढ़ें: चट्टान से गिरे पत्थर की चपेट में आने से युवक की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।