Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनकोट की जंगल में लगी आग, लाखों की वन संपदा राख

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 21 Feb 2017 05:01 AM (IST)

    बागेश्‍वर के विभिन्न गांवों के जंगलों में आग लगी हुई है। बीती रात मनकोट के जंगलों में आग लगी गई। इससे करोड़ों की वन संपदा नष्‍ट हो गई है।

    मनकोट की जंगल में लगी आग, लाखों की वन संपदा राख

    बागेश्वर, [जेएनएन]: जनपद के विभिन्न गांवों में जंगलों में लगी आग से करोड़ों की वन संपदा नष्ट हो रही है। बीती रात मनकोट के जंगलों में आग लगी गई। इधर कांडा, कपकोट में भी जंगलों में आग लगने से वन संपदा नष्ट हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय से पहले ही बागेश्वर के जंगल आग की भेंट चढ़ रहे हैं। जंगलों में लगी आग से अभी तक करोड़ों की वन संपदा नष्ट हो रही है। मनकोट, बिलौना, द्यांगण, जौलकांडे, काफलीगैर के जंगल आग की भेंट चढ़ चुके हैं। बीती रात मनकोट के जंगलों में आग के कारण वातावरण में धुंध छाई है।

    यह भी पढ़ें: उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हरकत में आया वन विभाग

    वन विभाग ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए संबंधित फारेस्टर व रेंजर को आदेश दिया है। फरवरी में ही जंगलों में लग रही आग से वन विभाग चिंतित है।

    यह भी पढ़ें: रानीखेत में धू-धू कर जला भावी मिनी कॉर्बेट, लाखों का नुकसान

    बारिश न होना है प्रमुख वजह

    जाड़ों में बारिश व हिमपात नहीं होना ही जंगलों में आग लगने की प्रमुख वजह है। पर्यावरण के जानकार वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा का कहना है कि इस बार जाड़ों में बारिश नहीं हुई जिस कारण हिमपात भी नहीं हुआ। ऊंचाई वाले हिस्सों में ही एक दो बार हिमपात हुआ, लेकिन निचले हिस्सों में बारिश व हिमपात का न होना चिंताजनक है। आने वाले दिनों में जंगलों में आग की घटनाओं में इजाफा होगा।