Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागेश्वर में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, ऊंचाई वाले हिस्सों में हिमपात

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 30 Jan 2017 07:00 AM (IST)

    सूबे में बदले मौसम का असर बागेश्‍वर में भी देखने को मिला। बारिश से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया। कपकोट के ऊंचाई वाले हिस्सों में हिमपात हुआ है।

    बागेश्वर में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, ऊंचाई वाले हिस्सों में हिमपात

    बागेश्वर, [जेएनएन]: गत मध्य रात्रि से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कपकोट के ऊंचाई वाले हिस्सों में हिमपात हुआ है। उधर गरुड़ में बरसात ने लोक निर्माण विभाग की पोल खोल दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत मध्य रात्रि से विभिन्न क्षेत्रों में तेज बरसात हुई। कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। हालांकि आज दोपहर बाद मौसम खुल गया तथा बादल छंटने लगे।

    यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में सुबह-शाम ठिठुरन, दिन में गुनगुनी तपिश

    गरुड़ में मध्य रात्रि से हो रही तेज बरसात से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसात से लोनिवि की पोल खुल गई है। नालियों की निकासी न होने के कारण गंदा पानी सड़क में बह रहा है। लीसा डिपो से टैक्सी स्टैंड तक सड़क में गंदा पानी फैलने से राहगीरों व स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 26 जनवरी को बर्फबारी और बारिश की आशंका

    यह भी पढ़ें: मौसम ने बदली करवट, ऊंची पहाड़ियों पर हुआ हिमपात