Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पहाड़ी से गिरकर शिक्षक की मौत

    By Edited By:
    Updated: Wed, 10 Oct 2012 10:38 PM (IST)

    जाका, बागेश्वर : पहाड़ी से लुढ़ककर शिक्षक सरयू नदी में जा गिरे। गंभीर अवस्था में उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया। उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

    जूनियर हाईस्कूल शोभाकुंड (कपकोट) में तैनात सहायक अध्यापक राम सिंह खलझूनिया (42) बुधवार को वह भराड़ी टैक्सी स्टेंड से अपने घर जा रहे थे। टैक्सी स्टेंड के समीप ही पैर फिसलकर वह पहाड़ी से गिर गए। क्षेत्रवासियों ने सरयू नदी के किनारे से उन्हें बाहर निकाला और गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस के माध्यम से कपकोट अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बागेश्वर भेजा गया। बागेश्वर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनकी तबियत खराब थी। जैसे ही वह टैक्सी से उतरे तो सड़क किनारे बैठ गए। संभावना जताई जा रही है कि वह चक्कर खाकर नदी की तरफ गिर गए। राम सिंह की पत्नी जूनियर हाई स्कूल तिमिलाबगड़ में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षक के निधन से क्षेत्र शोक में डूब गया।

    -------------

    अब तक कई जानें ले चुकी है खूनी पहाड़ी

    कपकोट : भराड़ी टैक्सी स्टेंड के समीप की पहाड़ी अब तक कई यात्रियों की जान ले चुकी है। विगत चार साल पूर्व मैक्स के इसी स्थान से गिर जाने से शिक्षिका भागीरथी राणा सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। शिक्षक गोकुल सिंह शाही व चालक त्रिलोक सिंह की भी इसी स्थान से गिरकर मौत हुई थी। साथ ही कई अन्य राहगीर व यात्री भी इसी स्थान से गिरकर मारे जा चुके हैं तथा कई घायल भी हो गये हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी प्रशासन आज तक दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपाय नहीं कर पाया है। विभिन्न संगठनों ने सड़क किनारे रेलिंग लगाने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपाय करने की मांग की है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर