Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दफौट के खेतों में हो रहा खड़िया खनन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 Jan 2013 12:05 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    जाका, बागेश्वर : दफौट क्षेत्र में ग्रामीणों के नाप खेतों में जबरन खडि़या खनन किया जा रहा है। कई बार जिला प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी रोक नहीं लगायी जा रही है। गत दिवस विधायक ललित फस्र्वाण ने गांव का भ्रमण किया तो ग्रामीणों ने अपना दुखड़ा विधायक को सुनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खोलाखेत के ग्रामीणों ने बताया कि किसी भी ग्रामीण से अनापत्ति नहीं ली गयी है। जबकि खनन से पूर्व खेत मालिक की एनओसी जरूरी होती है। खान मालिक द्वारा अवैध रूप से ट्राली लगायी गयी है। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी विधायक ललित फस्र्वाण को देते हुए अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है। विधायक ने जिला प्रशासन को आदेश दिये हैं कि वह खनन पर प्रभावी तरीके से रोक लगायें। विधायक ने चमड़थल, जल्थाकोट, सात चौंरा, माल्ता आदि गांवों का भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखीं। शिक्षकों की अनुपस्थिति पर नाराजी व्यक्त की। सातचौंरा- चमड़थल रोड निर्माण की धीमी गति पर भी नाराजी व्यक्त की। इस दौरान क्षेत्र के विकास के लिए 3 लाख रुपया देने की घोषणा की गयी। भ्रमण में उनके साथ रमेश चंदोला, आनंद तिवारी, कुंदन दफौटी, नवीन रावल, गोकुल देव, ललिता प्रसाद जोशी, कैलाश तिवारी, नवीन रौतेला, हीरा बल्लभ तिवारी, नवीन राम,प्रकाश जोशी, राकेश अंडोला आदि मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर