Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा हाईवे पर भूस्खलन, बाइक सवार जीजा-साले जिंदा दफन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jul 2017 08:54 PM (IST)

    आज अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर डेंजर जोन भौरियाबैंड़ में भूस्खलन हो गया। मलबे व बोल्डर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक जिंदा दफन हो गए।

    अल्मोड़ा हाईवे पर भूस्खलन, बाइक सवार जीजा-साले जिंदा दफन

    हल्द्वानी, [जेएनएन] : अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर अचानक पहाड़ी दरक जाने से भारी मलबा सड़क पर आ गिरा। मलबे की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक जिंदा दफन हो गए। रिश्ते में दोनों जीजा-साला बताए जा रहे हैं। उधर चम्पावत जिले में टनकपुर- पिथौरागढ़ हाईवे पर चलती बस पर विशाल बोल्डर आ गिरा। दुर्घटना में बस में सवार 15 यात्री बाल-बाल बचे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर डेंजर जोन भौरियाबैंड के पास सोमवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक भूस्खलन हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार पंकज सुयाल(29) पुत्र घनानंद निवासी बजैनिया, हल्द्वानी व रवि जोशी पुत्र उमेश निवासी कुंवरपुर, गौलापार हल्द्वानी मलबे की चपेट में आकर जिंदा दफन हो गए। घटना की वजह से अल्मोड़ा हाईवे पर आवागमन ठप हो गया है। हादसे के तत्काल बाद स्थानीय लोग मलबा हटाने में जुट गए, मगर लगातार मलबा गिरते रहने से राहत कार्य में मुश्किल खड़ी हो गई।

    सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एनएच के कर्मियों ने पॉकलैंड मशीन से मलबा हटाया और दोनों के शव बाहर निकाले गए। चम्पावत जिले में टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर संवेदनशील धौन के पास परिवहन निगम की चलती बस पर विशाल बोल्डर आ गिरा। बस में टनकपुर से बेरीनाग जा रहे 15 यात्री व चालक-परिचालक सवार थे। बोल्डर गिरने से बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पिथौरागढ़ जिले में टनकपुर-तवाघाट हाईवे दो स्थानों पर मलबा आने बंद हो गया है। मंगलवार को मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत पिथौरागढ़ में प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए हैं। बागेश्वर जिले में भी सड़कों पर भूस्खलन से पांच ग्रामीण मार्गों पर यातायात बंद हो गया है।   

     

     

     यह भी पढ़ें: बारिश से मकान की छत गिरी, एक बालिका की दबने से मौत  

    यह भी पढ़ें: कल्पगंगा नदी में पुल बहा, घरों में कैद हुए ग्रामीण

     यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जोरदार बारिश, भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बंद