पांच लाख रुपये मांगने पर लमगढ़ा एसओ सस्पेंड
लीसा भरा ट्रक पकड़ने और फिर छोड़ने के एवज में 5 लाख की डिमांड करने वाले लमगढ़ा एसओ को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: लीसा भरा ट्रक पकड़ने और फिर छोड़ने के एवज में 5 लाख की डिमांड करने वाले लमगढ़ा एसओ को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। वह भी चोरी के लीसा मालिक चन्दन राम की शिकायत पर।
मामला 14 अगस्त की रात करीब ढाई बजे का है। एसओ ने लमगढ़ा बाजार में ट्रक रोका था। जिसमे 17 टीन लीसा के साथ भारी मात्रा में कच्चा लीसा भी बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार किया था और ट्रक समेत माल को सीज कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी।
आरोपी एसओ राजेन्द्र प्रसाद की माने तो शिकायतकर्ता चन्दन सिंह निवासी तहसील जैती भनोली के गांव नौरा का रहने वाला है। वह लीसा तस्कर है और तीन बार हल्द्वानी, भवाली और दन्या थाना इलाके से लीसा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। जिसकी शिकायत पर एसओ को सस्पेंड किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।