Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच लाख रुपये मांगने पर लमगढ़ा एसओ सस्पेंड

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 22 Aug 2017 08:48 PM (IST)

    लीसा भरा ट्रक पकड़ने और फिर छोड़ने के एवज में 5 लाख की डिमांड करने वाले लमगढ़ा एसओ को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया।

    पांच लाख रुपये मांगने पर लमगढ़ा एसओ सस्पेंड

    अल्मोड़ा, [जेएनएन]: लीसा भरा ट्रक पकड़ने और फिर छोड़ने के एवज में 5 लाख की डिमांड करने वाले लमगढ़ा एसओ को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। वह भी चोरी के लीसा मालिक चन्दन राम की शिकायत पर।

    मामला 14 अगस्त की रात करीब ढाई बजे का है। एसओ ने लमगढ़ा बाजार में ट्रक रोका था। जिसमे 17 टीन लीसा के साथ भारी मात्रा में कच्चा लीसा भी बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार किया था और ट्रक समेत माल को सीज कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी एसओ राजेन्द्र प्रसाद की माने तो शिकायतकर्ता चन्दन सिंह निवासी तहसील जैती भनोली के गांव नौरा का रहने वाला है। वह लीसा तस्कर है और तीन बार हल्द्वानी, भवाली और दन्या थाना इलाके से लीसा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। जिसकी शिकायत पर एसओ को सस्पेंड किया गया।

     

    यह भी पढ़ें: सिंचाई विभाग का अधिशासी अभियंता घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

     यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में वाणिज्य कर का हेड बाबू रिश्वत लेते दबोचा

    यह भी पढ़ें: श्रम विभाग के कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल