भूस्खलन से सड़क हुई बंद, शिव मंदिर भी मलबे से पटा
पहाड़ों में हो रही बारिश आफत बनती जा रही है। अल्मोड़ा मजखाली हाईवे पर कठपुडिया से पतलना को जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन से सड़क बंद हो गई। इससे लोगों की मुसीबत भी बढ़ गई।
रानीखेत, अल्मोड़ा [जेएनएन]: पहाड़ों में हो रही बारिश आफत बनती जा रही है। अल्मोड़ा मजखाली हाईवे पर कठपुडिया से पतलना को जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन से सड़क बंद हो गई। इससे लोगों की मुसीबत भी बढ़ गई।
कुरचौन के समीप पहाड़ी दरकी और मलबा सड़क पर आ गिरा। इससे यहां वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। पहले ही इस सड़क पर निर्माण के दौरान ब्लास्टिंग से पहाड़ी कमजोर हो गई थी। अब इस स्तान पर पहाड़ी दरक रही है।
भूस्खलन से गांव का शिव मंदिर भी मलबे से पट गया। साथ ही कुरचौन गांव का नौला (पेयजल स्रोत) जंमीदोज हो गया है। इस क्षेत्र में लगातार गिर रहे पत्थरों से बड़ी दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: चौखुटिया में बादल फटा, दो भवन व आठ मवेशी बहे
यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः चारधाम समेत पहाड़ी क्षेत्रों में 29 से भारी वर्षा की चेतावनी
यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः पहाड़ में भारी पड़ने लगी मौसम की बदली करवट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।