अतिथि शिक्षक बोले, मांगे नहीं मानी तो करेंगे आत्मदाह
एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलित अतिथि शिक्षकों ने कहा कि यह अतिथि शिक्षकों के भविष्य का मामला है। इसमें अनसुनी सहन नहीं की जाएगी, भले ही आत्मदाह का कदम उठाना पड़े।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: तदर्थ नियुक्ति की एक सूत्रीय मांग को लेकर गुरुवार को तीसरे दिन भी आंदोलित अतिथि शिक्षक यहां गांधी पार्क में जमकर सरकार पर बरसे। उन्होंने बड़ी संख्या में एकजुट होकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि यह अतिथि शिक्षकों के भविष्य का मामला है। इसमें अनसुनी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, भले ही आत्मदाह का कदम उठाना पड़े।
विभिन्न क्षेत्रों के अतिथि शिक्षक सुबह साढ़े दस बजे यहां गांधी पार्क में जुटे और धरने पर बैठ गए। वहीं नारेबाजी कर सभा करते हुए कहा कि सरकार की ओर से उन्हें लगातार आश्वासन मिले, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे अतिथि शिक्षकों के भविष्य पर सवालिया निशान लग रहा है। उन्होंने कहा कि आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा, चाहे इसके लिए आत्मदाह का कदम क्यों नहीं उठाना पड़े।
पढ़ें-विरोध जारी, सड़क पर ही सो रहे हैं आंदोलनरत अतिथि शिक्षक
कहा कि इसकी जिम्मेदारी सरकार व शिक्षा मंत्री की होगी। चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द मांगें पूरी नहीं की, तो अतिथि शिक्षक आमरण अनशन शुरू करेंगे। धरने में राकेश कुमार, रमेश चंद्र आर्या, भूपेंद्र आगरी, भरत कुमार, हरीश, मुकुल, मंजुल पंत, पूनम वर्मा, चंद्रकला, अभिलाषा थापा, ममता, दुर्गा भट्ट, उमा मेहता, मोहनी गोस्वामी, विजेता सत्याल, नीमा आर्या, इंद्रा बिष्ट, सरोज, आफरीन, शीलू सती, प्रेमा सिजवाली, श्वेता आर्या आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।