Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्वतीय इलाकों में पशुपालन और दुग्‍ध उत्‍पादन की अपार संभावनाएं

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 05 Sep 2015 12:25 PM (IST)

    रदेश सरकार की ओर से चलाई गई गाय गंगा योजना के जिले में शुभारंभ के मौके पर विधानसभा अध्‍यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि पर्वतीय इलाकों में पशुपालन औ ...और पढ़ें

    Hero Image

    अल्मोड़ा। प्रदेश सरकार की ओर से चलाई गई गाय गंगा योजना के जिले में शुभारंभ के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि पर्वतीय इलाकों में पशुपालन और दुग्ध उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं।
    आज दुग्ध संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिले में गाय गंगा योजना का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि पर्वतीय इलाकों में पशुपालन और दुग्ध उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। किसान इस क्षेत्र में रुचि लें। इसके लिए सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। कार्यक्रम के दौरान पांच महिलाओं को उन्नत किस्म की गाय और अन्य महिलाओं को उन्नत किस्म की गाय खरीदने के लिए धनराशि के चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से गाय गंगा परियोजना का पूरा पूरा लाभ लेने की बात कही गई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, विधायक मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे।
    पढ़ें-पशुपालन पदाधिकारी से जवाब तलब

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें