Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग बुझाने के लिएसेटेलाइट का सहारा लेगा उत्तराखंड का वन विभाग

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 07:30 AM (IST)

    लचर सूचना तंत्र व मैन पॉवर की कमी से किरकिरी झेल रहा विभाग अब वनों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए सेटेलाइट का सहारा लेगा।

    आग बुझाने के लिएसेटेलाइट का सहारा लेगा उत्तराखंड का वन विभाग

    रानीखेत, अल्मोड़ा [जेएनएन]: देर से ही सही, धधकते जंगलों को खाक होने से बचाने के लिए वन विभाग की नींद टूटी है। खास बात यह कि लचर सूचना तंत्र व मैन पॉवर की कमी से किरकिरी झेल रहा विभाग अब वनों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए सेटेलाइट का सहारा लेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपग्रहों के जरिये अग्नि प्रभावित वन प्रभाग, बीट व कंपार्टमेंट की सूचना संबंधित विभागीय कार्यालय में पहुंचेगी। वहीं फील्ड की ताकत बढ़ाने के लिए वन रक्षकों के तीस पदों पर चयन की कवायद भी तेज हो गई है।

    यह भी पढ़ें: मनकोट की जंगल में लगी आग, लाखों की वन संपदा राख

    मुख्य वन संरक्षक (कुमाऊं) राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वन क्षेत्रों को आग से बचाने के लिए विभाग वैज्ञानिक तकनीक अपनाने जा रहा। देहरादून मुख्यालय से रोजाना मॉडिस डाटा एकत्र कर नियमित मॉनीटरिंग की जा रही।

    यह भी पढ़ें: उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हरकत में आया वन विभाग

    इसके तहत अतिसंवेदनशील जंगलात पर पैनी निगाह रखी जा रही। उपग्रह से मिलने वाली सूचनाओं के आधार पर त्वरित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तापमान चढ़ने, नमी व बारिश आदि पहलुओं पर अध्ययन किया जा रहा।

    इसके अलावा वन रक्षकों के 30 प्रतिशत रिक्त पदों को भरने के लिए अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग से सिफारिश की गई है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद मैन पॉवर की कमी काफी हद तक दूर कर ली जाएगी।यह भी पढ़ें: रानीखेत में धू-धू कर जला भावी मिनी कॉर्बेट, लाखों का नुकसान