Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यकर्ताओं की राय से बंटे टिकट

    By Edited By:
    Updated: Mon, 23 Jun 2014 11:28 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र बाराकोटी ने कहा है कि सोमेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग कांग्रेस को चाहते हैं। इसलिए पार्टी को कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की इच्छा का सम्मान करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र बाराकोटी व संसदीय सचिव मनोज तिवारी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत की। बाराकोटी ने कहा कि जनता भाजपा के धोखे को समझ चुकी है। देश में महंगाई कम करने का दावा करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता पर महंगाई और माल भाड़े में वृद्धि कर उन्हें धोखा दिया है। जिस कारण अब जनता का भाजपा से मोहभंग हो गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों के अलावा पार्टी प्रदेश की तीन विधानसभाओं में होने वाले उपचुनावों में भी जीत दर्ज करेगी। भाजपा से महिला नेत्री को तोड़कर कांग्रेस में लाए जाने की अटकलों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे कयासों की कोई जानकारी पार्टी की ओर से नहीं मिली है। बाराकोटी के अलावा कांग्रेस से उम्मीदवार सचिन टम्टा और प्रमोद कुमार ने भी बाहरी उम्मीदवार के बजाय पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं में से एक को टिकट देने की बात कही। संसदीय सचिव और सोमेश्वर विधानसभा के प्रभारी मनोज तिवारी ने कहा कि बतौर प्रभारी उन्होंने संगठन की सभी बातों को प्रदेश कार्यालय को अवगत करा दिया है। जल्द ही प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर मंथन के बाद उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया जाएगा। वार्ता के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता केवल सती, विपिन भट्ट, राजेश बिष्ट, कुंदन भंडारी, तारू जोशी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।